दैनिक सुझाव

नौतपा साल के वह 9 दिन होते है जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है जिस कारण से इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है इसी कारण से इसे नौतपा कहते हैं।

इस वर्ष 25 मई से 2 जून तक नौतपा है॥

इन दिनों में शरीर तेज़ी से डिहाइड्रेट होता है जिसके कारण डायरिया, पेचिस, उल्टियां होने की संभावना बढ़ जाती है, अतः नीम्बू पानी, लस्सी, मट्ठा (छांछ), खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजे का भरपूर प्रयोग करें, बाहर निकलते समय सिर को ढक कर रखें अन्यथा बाल बहुत तेज़ी से सफेद होंगे, झड़ेंगे।

इन दिनों में पानी खूब पिया और पिलाया जाना चाहिए ताकि पानी की कमी से लोग बीमार न हो। इस तेज गर्मी से बचने के लिए दही, मक्खन और दूध का उपयोग ज्यादा करें । इसके साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी और भी चीजें खाऐं ।

Drink more water for the next seven days ( 25-May  to 2 June ) due to *EQUINOX(Astronomical event where the Sun is directly above the Earth's equator). Resultantly, the body gets dehydrated very fast during this period. Please share this news to maximum groups.

Comments